

खबर खुलेआम
घरघोड़ा। छाल रोड बायपास पर तेज रफ्तार फ्लाई एस लदे ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की जान बाल-बाल बच गई। हादसे में युवक की कमर में गंभीर चोट आई है और वह घटना के बाद सदमे व दहशत में बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्लाई एस से लदा ट्रक क्रमांक CG04PE2522, जो एनटीपीसी लारा से फ्लाई एस लेकर दोपहर लगभग 1 बजे सूरजपुर के लिए रवाना हुआ था, ने आज सुबह घरघोड़ा बायपास में घर से काम के लिए निकले युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक मालिक का नाम शीतल चौहान बताया जा रहा है हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

घायल युवक मिनकेतन यादव पिता जुगलाल यादव गोहड़ीडिपा वार्ड 5 घरघोड़ा को परिजनों व स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि छाल रोड बायपास पर रोजाना ओवरलोड फ्लाई एस वाहनों का तेज रफ्तार आवागमन होता है, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना रहता है। आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बावजूद पुलिस द्वारा तेज रफ्तार और ओवरलोड फ्लाई एस वाहनों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन किसी बड़ी घटना का इंतजार करता है या फिर फ्लाई एस वाहनों की बेलगाम रफ्तार पर लगाम लगाता है।











