



डेस्क खबर खुलेआम
राजनांदगांव। नेशनल हाईवे पर चिचोला-पाटेकोहरा बैरियर के पास बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक से जा भिड़ी, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।जानकारी के अनुसार, घटना सुबह 11 से 12 बजे के बीच की है। नागपुर की ओर जाने वाली दिशा में हाईवे किनारे एक ट्रक खड़ा था। इसी दौरान तीन युवक बाइक पर सवार होकर तेज गति से आ रहे थे। स्पीड इतनी ज्यादा थी कि वे ट्रक को देख नहीं पाए और सीधे ट्रक से जा टकराए।टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दो गंभीर रूप से घायल युवकों को तत्काल राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान दोनों ने भी प्राण त्याग दिए। घटना की जानकारी मिलते ही चिचोला पुलिस मौके पर पहुंची और शवों की पहचान की कार्रवाई शुरू करते हुए आगे कि जाँच कार्यवाही मे जुट गई है


