

डेस्क खबर खुलेआम
बिलासपुर। तेज रफ्तार और स्टंटबाजी का खौफनाक अंजाम एक नाबालिग को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। बाइक से रेसिंग कर रहे तीन युवकों में से एक नाबालिग की असंतुलन बिगड़ने से दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 7 बजे सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आसमां सिटी के पास तीन बाइक सवार तेज गति से होड़ लगा रहे थे। इसी दौरान यामाहा R15 चला रहा 16 वर्षीय नाबालिग संतुलन खो बैठा। बाइक पहले सड़क किनारे स्थित पान ठेले से टकराई और फिर सीधे नाले में जा गिरी।

हादसा इतना भीषण था कि नाबालिग को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीनों युवक बेहद तेज रफ्तार में स्टंट करते हुए बाइक चला रहे थे। हादसे के तुरंत बाद साथ रेसिंग कर रहे अन्य बाइक सवार मौके से फरार हो गए।मृतक की पहचान प्रेम कुमार सिंह (16 वर्ष), पिता रामबाबू सिंह, निवासी राजकिशोर नगर, सरकंडा के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही डायल-112 टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सकरी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि नाबालिग को बाइक किसने उपलब्ध कराई और किन परिस्थितियों में वह वाहन चला रहा था।यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार, नाबालिगों की ड्राइविंग और स्टंटबाजी पर गंभीर सवाल खड़े करता है।












