

धरमजयगढ़ के रायगढ़ रोड में बुधवार को मुख्य अतिथि एसडीएम डिगेश पटेल ने दीप प्रज्जवलित कर ब्रांच का शुभारम्भ किया इस दौरान एचडीएफसी धरमजयगढ़ ब्रांच के हेड ने बताया कि एचडीएफसी बैंक 160 वी ब्रांच के रूप में इस शाखा का शुभारंभ हुआ है।

आगामी समय में ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए जिले में और भी कई ब्रांच खोलना बैंक द्वारा प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य ग्राहकों को बेहतर सेवा उपलब्ध करवाना है। बेहतर व्यवस्था के कारण ग्राहक की मांग को देखते हुए यह ब्रांच खोली गई। उन्होंने सभी बैंक कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि अच्छे कार्य के लिए और ग्राहक को अच्छी सुविधा देने के लिए एचडीएफसी बैंक हमेशा से ही अग्रणी रहा है।















