डेस्क खबर खुलेआम
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने मोबाइल फोन यूजर्स को धोखाधड़ी वाली कॉल के बारे में चेतावनी जारी की है. ट्राई ने साफ किया है कि वह टेलीकॉम कस्टमर्स के किसी भी मोबाइल नंबर को ब्लॉक करने या डिस्कनेक्ट करने के लिए जिम्मेदार नहीं है।
अक्सर देखा जाता है कि स्कैमर्स कॉल करके मोबाइल यूजर्स को कहते हैं कि आपका मोबाइल नंबर बंद कर दीजिएगा. कई यूजर्स डर जाते हैं या अनजाने में स्कैमर्स के निर्देशों का पालन करते हैं. इसके बाद स्कैमर्स यूजर्स के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. अब सरकार लोगों को ऐसी कॉल को लेकर चेतावनी जारी कर रही है
साइबर क्राइम का शिकार होने पर यहां करें रिपोर्ट
इसके अतिरिक्त, जो यूजर्स साइबर क्राइम या फाइनेंशियल फ्रॉड का शिकार होते हैं, वे साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1920 या www.cybercrime.gov.in के माध्यम से ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट कर सकते हैं.