सुशासन त्यौहार में आये 10 हजार से अधिक आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार पूरे प्रदेश मे सुशासन त्यौहार मना रही है, जिसमें सीधे लोगों से जुड़कर हालचाल जाना जा रहा है। पुरे प्रदेश के साथ घरघोड़ा में सुशासन त्यौहार मनाया गया है,

जिसमें लोग अपने आवेदन लेकर शिविरों मे पहुंचकर बैठे कर्मचारियों को आवेदन दिए हैं। कुछ समाधान पेटी, कुछ लोग ऑनलाइन के माध्यम से 10033 कुल आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदन में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, आधार सुधार के लिए मांग की जा रही है। वहीं अन्य राजस्व विभाग आय जाति निवास, जन्म प्रमाण पत्र, डुप्लीकेट ऋण पुस्तिका, वन पट्टा, आबादी पट्टा, महतारी वंदन योजना जमीन समतलीकरण, सड़क निर्माण कार्य , भूमि हीन योजना सहित अन्य के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं। एसडीएम कार्यालय घरघोड़ा से लेकर नगर पंचायत व जनपद पंचायत घरघोड़ा के सभी ग्राम पंचायतों में सुशासन त्यौहार अंतर्गत शिविर लगाए गये थे।

सुशासन का समाधान शिविर 5 से 31 मई तक पंचायत ब्लाक नगरीय निकाय में आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। आयोजन में एसडीएम घरघोड़ा रमेश कुमार मोर के मार्गदर्शन में तहसीलदार घरघोड़ा मनोज कुमार गुप्ता , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विनय चौधरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत नीलेश केरकेट्टा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ सुशासन त्यौहार को सफल बनाने में जोर शोर से लगे हुए हैं।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment