---Advertisement---

घरघोड़ा युवा पत्रकार संघ का विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भब्य शुभारम्भ

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1844847

खबर खुलेआम

निरंजन गुप्ता रायगढ़ / प्रदीप धोबा घरघोड़ा

खेल के मैदान से जुड़ा विभागीय सौहार्द

घरघोड़ा / घरघोड़ा युवा पत्रकार संघ के तत्वावधान में आयोजित विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे वर्ष का शुभारम्भ तहसीलदार घरघोड़ा मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय शिशु सिन्हा द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था और खेल भावना की झलक मैदान पर साफ नजर आई। आयोजन में 9 टीमों ने भाग लिया हैं जिसमे प्रतियोगिता के पहले दिन के मुकाबले में एनटीपीसी तिलाईपाली और शिक्षा विभाग की टीमें आमने-सामने रहीं, जिसमें शिक्षा विभाग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एनटीपीसी तिलाईपाली को पराजित किया।

1844141

दूसरा मुकाबला एसईसीएल बरौद-बिजारी और पुलिस इलेवन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसईसीएल की टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पुलिस इलेवन निर्धारित लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और मुकाबला गंवाना पड़ा।

1844084

तीसरे मैच में पुलिस इलेवन और एनटीपीसी की टीमों के बीच रोचक संघर्ष देखने को मिला। पुलिस इलेवन द्वारा खड़े किए गए बड़े लक्ष्य के बावजूद एनटीपीसी ने हार न मानते हुए उत्कृष्ट बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और लक्ष्य का पीछा कर रोमांचक जीत दर्ज की।

1838364

चौथे मुकाबले में शिक्षा विभाग और एसईसीएल की टीमें आमने-सामने रहीं। एसईसीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 131 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे शिक्षा विभाग की टीम ने मात्र 7 ओवर में हासिल कर शानदार जीत दर्ज की।

1844181

आयोजन में मुख्य रूप से संदीप सिंह, सूरज शर्मा , पिंगल बघेल, प्रेम अग्रवाल, निरंजन गुप्ता , नरेश राठिया , प्रदीप धोबा, मोहर यादव, अतुल साहू, अमित पटेल, वेदांत यादव, अन्य साथियो कि मैदान में महत्वपूर्ण भूमिका हैं

प्रतियोगिता के उद्घाटन दिवस पर खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। युवा पत्रकार संघ द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता विभागीय एकता, खेल भावना और आपसी समन्वय का सशक्त मंच बनकर उभर रही है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment