



डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय पत्थलगॉव
दिनांक 23.10.25 को थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम की 15 वर्षीय नाबालिक बालिका ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि,दिनांक 21/10/25 की शाम को वह अपनी एक सहेली के साथ के घर से करीबन सात बजे, अपने घर के लिए पैदल लौट रही थी तभी पीछे से एक मारुति इको गाड़ी, में तीन युवक आए जो कि प्रार्थिया के ही पूर्व परिचित थे उनके द्वारा बालिकाओं को गाड़ी में बैठा कर, घर छोड़ देने की बात कहने पर, प्रार्थिया अपनी सहेली के साथ उनकी गाड़ी में बैठ गई,कुछ दूर चलने पर प्रार्थिया के द्वारा गाड़ी में अच्छा नहीं लगने से प्रार्थिया रास्ते में गाड़ी से उतर गई, उसको उतरता देख गाड़ी में सवार युवकों में से आरोपी समीर गयार भी गाड़ी से उतर गया, प्रार्थीया की सहेली जो गाड़ी में थी उसको लेकर गाड़ी में सवार अन्य युवकों के द्वारा उसके घर छोड़ दिया गया और वे अपने अपने घर चले गए। प्रार्थिया पैदल ही अपने घर की ओर जा रही थी इसी दौरान आरोपी समीर ग्यार प्रार्थिया का पीछा करते हुए, उसके साथ जबरदस्ती छेड़खानी का प्रयास करने लगा ,जिस पर प्रार्थिया के द्वारा विरोध करने पर आरोपी समीर गयार के द्वारा पीड़िता के साथ मार पीट की गई तथा धक्का दे कर उसे जमीन में गिरा दिया ,जिसके कारण प्रार्थिया के गले होठ और सर के पीछे हिस्से पर चोट आई है।

प्रार्थिया के चिल्लाने पर आरोपी समीर वहां से भाग गया। प्रार्थिया के द्वारा लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करने पर, थाना बगीचा में आरोपी समीर गयार उम्र 22 वर्ष के विरुद्ध धारा 115(2), 74, 75(2) बी एन एस व 8 पॉस्को Act के तहत अपराध कायम कर, त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी समीर गयार उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिक युवती ने अपने साथ हुए, छेड़ छाड़ व मारपीट के संबंध में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी , पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है , जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। जशपुर पुलिस महिलाओं व बच्चों से सम्बन्धित अपराध को लेकर अत्यंत संवेदनशील है, अपराध में संलिप्त किसी को बख्शा नहीं जावेगा।*













