

डेस्क खबर खुलेआम
अंबिकापुर। संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम को मादक पदार्थ गांजा पकड़ने में अब तक की सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने जानकारी दी कि 3 नवम्बर 2025 की शाम को थाना लखनपुर क्षेत्र के पुहपुटरा मार्ग पर गश्त के दौरान एक नई ग्रैंड विटारा कार को संदेह के आधार पर रोका गया।कार चालक की घबराहट देखकर जब टीम ने पूछताछ की, तो ड्राइवर ने खुद स्वीकार किया कि वाहन में गांजा रखा हुआ है।
कार में बैठे दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम जगत राम राजवाड़े (नवापारा, कोरजा, थाना लखनपुर) और अरविंद राजवाड़े (भिट्ठी कला, थाना मणिपुर) बताया।तलाशी के दौरान टीम को कार में 54 पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 56.559 किलोग्राम और बाजार मूल्य लगभग 12 लाख आंका गया है। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (C) के तहत गिरफ्तार कर 4 नवम्बर 2025 को विशेष न्यायाधीश (नारकोटिक्स), अंबिकापुर के समक्ष पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक तेजराम केहरी, मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, महिला सैनिक राजकुमारी सिंह, अंजू एक्का तथा आबकारी स्टाफ नीरज चौहान की सराहनीय भूमिका रही।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में हुई इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी गांजा बरामदगी है। इससे पहले पिछले वर्ष मुकेश राम यादव को 40 किलो गांजा के साथ फोर्ड इको स्पोर्ट्स कार में पकड़ा गया था, जिसे न्यायालय ने 14 वर्ष के सश्रम कारावास और 1 लाख जुर्माने की सजा सुनाई थी।













