
डेस्क खबर खुलेआम


7 अप्रैल रायगढ़ एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन में मादक पदार्थों की अवैध खरीद-बिक्री और परिवहन पर नकेल कसने के लिए पुलिस की मुहिम तेज हो गई है। इसी क्रम में लैलूंगा थाना पुलिस ने 6 अप्रैल को गांजा तस्करी की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्लायर को 2 किलो 250 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चेलक को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि उड़ीसा के टपरिया से एक व्यक्ति तोलगे मार्ग होते हुए लैलूंगा की ओर अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने भूती भौवना मुड़ापारा क्षेत्र में घेराबंदी की और संदेही को गांजा परिवहन करते हुए पैदल रास्ते में धर दबोचा। तलाशी के दौरान आरोपी के पास मौजूद कपड़े के झोले से दो पैकेट में 1-1 किलो तथा एक पॉलिथीन में लगभग 250 ग्राम गांजा बरामद हुआ। कुल जप्त 2 किलो 250 ग्राम गांजे की बाजार कीमत लगभग 22,500 रुपये है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रेमसाय चौहान, उम्र 60 वर्ष, निवासी मुड़ापारा थाना लैलूंगा के रूप में हुई है। आरोपी से बरामद गांजा का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर उसे तत्काल हिरासत में लेकर थाना लैलूंगा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया और आज उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी विजय चेलक के नेतृत्व में की गई। टीम में सहायक उप निरीक्षक चंदन नेताम, आरक्षक सुरेश मिंज और मनीष पटनायक की भी सक्रिय भूमिका रही।
