desk khabar khuleaam
हीरालाल राठिया
लैलूंगा थाना को अवैध गाँजा कि बड़ी खेप कि तस्करी करते आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली है।
18 दिसंबर 24 को लैलूंगा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े को मुखबिर से सूचना मिला कि अशोक कुमार पाल जिला मिर्जापुर उत्तरप्रदेश के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा एक सफेद रंग अपाचे मोटर सायकल बिना नम्बर प्लेट में अपने कब्जे में रखकर अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु परिवहन करते उडिसा से जमुना की रास्ता से लैलूंगा की ओर आ रहा है। अवैध गाँजा के अफरा तफरी कि मुखबिर कि सुचना मिलने कि सुचना लैलूंगा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने तत्काल एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी व उच्च अधिकारी को देकर मार्गदर्शन में कार्यवाही के लिये थाना प्रभारी राजेश जांगड़े के नेतृत्व लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम जमुना अस्थाई बेरियर उडिसा जाने वाली मार्ग के पास हमराह सउनि० खेमराज पटेल, चन्दन सिंह नेताम आर 151 अन्य हमराह के साथ घेराबंदी किए गया।
मुखबिर सुचना अनुसार अशोक कुमार पाल उडिसा रास्ता की ओर से आते मिला जिसे रोककर बारीकी से पूछताछ करने पर अशोक पाल के द्वारा अपने सफेद रंग अपाचे मोटर सायकल बिना नम्बर के पेट्रोल टंकी के उपर एक सफेद प्लास्टिक झोला एवं एक पीठठू बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु रखना एवं परिवहन करना काबूल किया। आरोपी के कब्जे में रखे सफेद रंग के प्लास्टिक झोला एवं पीठठू बैग को चेक करने पर झोला के अंदर में 05 नग एवं पीठठू बैंग के अंदर 05 नग पैकेट खाखी रंग के पेपर में लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा प्रत्येक में 01-01 किलो जुमला 10 किलो कीमती 1,00000/- रू. एवं मोटर सायकल अपाचे कि कीमत करीब 70000/- रूपये कुल 1,70,000/- रूपये जब्त किया गया। आरोपी अशोक कुमार पाल पिता श्यामधर पाल उम्र 38 साल साकिन जैकरकला पोस्ट दुबारकला थाना लालगंज जिला मिर्जापुर (उ.प्र.) NDPS एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।