

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय तमता
जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार देर रात गणेश विसर्जन के जुलूस में एक भीषण हादसा हो गया। ग्राम जुरुडांड के चरईडांड स्टेट हाईवे पर श्रद्धालुओं के बीच अचानक एक तेज रफ्तार बोलेरो क्रमांक CG 15 CR 1429 घुस गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से 30 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों में केशव यादव के अनुसार बोलेरो रायकेरा की ओर से आ रही थी और तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर सीधे भीड़ में घुस गई।

हादसे के वक्त करीब डेढ़ सौ से अधिक लोग विसर्जन जुलूस में शामिल थे जो विसर्जन के लिए नाचते गाते गणपति के साथ तालाब की ओर जा रहे थे। तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से लोग हवा में उछलकर यहां वहां गिर पड़े और कई लोग वाहन के नीचे दब गए। गुस्साई भीड़ ने चालक की जमकर पिटाई कर दी, जबकि वाहन में सवार अन्य लोग मौके से फरार हो गए। वाहन सामने की ओर से आई जो भीड़ को रौंदती हुई आगे बढ़ी।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस से बगीचा अस्पताल लाया गया।कुछ घायलों को गणपति विसर्जन वाले वाहन में लाया गया वहीं स्थानीय ग्रामीण भी अपने वाहनों से घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल लोगों को तत्काल अंबिकापुर रिफर किया।
हादसे में जिनकी मौत हुई है उनमें अरविंद (19 वर्ष) पिता तोबियस केरकेट्टाविपिन कुमार प्रजापति (17 वर्ष) पिता देवनारायणखिरोवती यादव (32 वर्ष) पत्नी हरीश यादवघायलों में फकीर यादव,नीलू यादव, निरंजन राम पिता अर्जुन राम, संदीप यादव,नारायण, देवंती, गुलापी बाई, याहूसु लकड़ा, संतोष प्रजापति, हेमंत यादव, उमा यादव, भुवनेश्वरी यादव, चंदा बाई, पिंकी, लीलावती प्रजापति, डमरूधर यादव, गायत्री यादव, आरती यादव, परमानंद यादव, अभिमन्यु, हेमानंद और बोलेरो चालक सुखसागर सहित 22 से अधिक लोग शामिल हैं।

जशपुर जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने घटना पर भारी मन से संवेदना ब्यक्त करते हुए घटना मे मृतक और घायल के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है साथ ही अधिकारियो को उचित उपचार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।











