---Advertisement---

गौ वंश को छुड़ाकर दो गौ तस्करों को भेजा जेल

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता

जशपुर पुलिस का पशु तस्करी के खिलाफ चलाया जा रहा ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी है,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश व नेतृत्व में ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस ने अब तक 889 से अधिक गौ वंशों को सकुशल, तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है, और साथ ही 122 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इसी क्रम में दिनांक 27.05.25 को थाना लोदाम क्षेत्रांतर्गत पुलिस ने 04 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराने में सफलता पाई है व मामले संलिप्त दो आरोपी तस्करों को गिरफ्तार भी किया है।

➡️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27.05.25 को थाना लोदाम पुलिस को मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति ग्राम झोलंगा, घोराघाट, पोरतेंगा, चराई डांड के जंगल के रास्ते ग्राम कोनबिरा होते हुए पैदल ,04 नग गौ वंशों को बेरहमी पूर्वक मारते पीटते हुए, हांक कर झारखंड की ओर ले जा रहे हैं। जिस पर थाना लोदाम पुलिस के द्वारा सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान ग्राम कोनबिरा, अम्बा घुटरा जंगल के पास जाकर देखा, तो पाया कि दो व्यक्ति जल्दी जल्दी 04 नग गौ वंशों को बेरहमी पूर्वक मारते पीटते हुए ले जा रहे हैं,जिस पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी दो आरोपी तस्करों को हिरासत में लिया गया व उनके कब्जे से 04नग गौ वंशों को सकुशल मुक्त करा लिया गया है।

पुलिस की पूछताछ पर आरोपी तस्करों ने अपना नाम क्रमशः 1. गणेश राम सुरेन, उम्र 35 वर्ष,2. बुध नाथ राम, उम्र 28 वर्ष, दोनों निवासी ग्राम झोलंगा, घोराघाट, थाना लोदाम, का होना बताया। पुलिस के द्वारा जब आरोपी तस्करों से गौ वंशों से संबंधित वैध दस्तावेज की मांग करने पर, उनके द्वारा कोई वैध दस्तावेज नहीं पेश किया गया।आरोपी तस्करों के द्वारा बताया गया कि उक्त 04 नग गौ वंश ग्राम बरगीडीह(झारखंड) के हामिद खान का है, जिसके कहने पर वे गौ वंशों को हांक कर झारखंड राज्य ले जा रहे थे। जिसके सम्बन्ध में पुलिस की जांच जारी है, शीघ्र कार्यवाही की जावेगी। पुलिस के द्वारा सभी 04 नग गौ वंशों का पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए आरोपी तस्करों के विरुद्ध छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (1) ( क)( घ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है। पुलिस की पूछताछ पर दोनों आरोपी तस्करों क्रमशः 1. गणेश राम सुरेन, उम्र 35 वर्ष,2. बुध नाथ राम, उम्र 28 वर्ष, दोनों निवासी ग्राम झोलंगा, घोराघाट, थाना लोदाम, के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत 04नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है व दो आरोपी तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस की जांच जारी है, मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा,ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी रहेगा।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment