

डेस्क खबर खुलेआम
वन विभाग की टीम ने शुरू किया बचाव कार्य, ग्रामीणों से हाथियों से दूर रहने की अपील
बलौदा बाजार। जिले के बारनवापारा वन अभ्यारण्य के समीप स्थित हरदी गांव में देर रात एक बड़ा वन्यजीव हादसा सामने आया, जहां चार जंगली हाथी गहरे कुएं में गिर गए। अंधेरी रात और दृश्यता कम होने के कारण हाथियों का झुंड रास्ता भटक गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर गए, तो उन्होंने कुएं से हाथियों की चिंघाड़ने की आवाजें सुनीं। पास जाकर देखा तो चारों हाथी कुएं में फंसे हुए थे। घटना की जानकारी तुरंत वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही बारनवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र के वन अमला, अधिकारी और कर्मचारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।
वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बचाव कार्य में जेसीबी मशीनों और रस्सों की मदद ली जा रही है ताकि हाथियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। विभाग के अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और हाथियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं।
इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुटने लगी, जिस पर वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे हाथियों से दूर रहें और रेस्क्यू स्थल के आसपास न जाएँ, ताकि जानवरों में डर या उत्तेजना की स्थिति न बने।
वन विभाग के बताये अनुसार ने सभी हाथी जीवित हैं और उन्हें सुरक्षित रूप से जंगल में वापस भेजने की पूरी कोशिश की जा रही है। रेस्क्यू टीम देर रात से लगातार काम में जुटी हुई है और उम्मीद है कि सभी हाथियों को शीघ्र ही बाहर निकाल लिया जाएगा।













