

खबर खुलेआम
निरंजन गुप्ता घरघोड़ा कि रिपोर्ट
घरघोड़ा थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत बरपाली के जोबा तालाब के पास करमवती राठिया के खेत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है मृतक कि पहचान विनोद कुमार राठिया पिता मोती लाल उम्र 42 वर्ष निवासी बरपाली के रूप में हुई है प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक विनोद राठिया कल घरघोड़ा आया हुआ था रात में जब घर वापस नहीं आया तो परिजन सुबह ढूंढने निकले थे।लाश देखने मौके पर लोगों कि भीड़ जमा हो गई है।

जब परिजन ढूंढ़ते हुए जोबा तालाब के पास विनोद कि लाश मिली। लाश मिलने कि सुचना ग्राम पंचायत सरपंच राम कृष्ण राठिया को दी गई। सरपंच के साथ परिजन घरघोड़ा थाना पहुंचे और घटना कि सुचना पुलिस को दी। परिजनों कि सुचना पर पुलिस आगे कि कार्यवाई में जुट गई है।
मौके पर उपस्थित लोगों के अनुसार ठंड s3 ग्रामीण कि मौत को होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौत के सही कारणों का पता पुलिस कि जाँच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर जाँच में जुट गई है













