---Advertisement---

सरपंच के ठिकाने में वन विभाग का छापा , बड़ी मात्रा में बेशकीमती इमारती लकड़ी जब्त

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Desk, khabar khuleaam

दीपक गुप्ता जिला ब्यूरो जीपीएम

गौरेला पेंड्रा मरवाही । वन विभाग के उड़नदस्ता ने छापा मार कार्यवाही करते हुए पेंड्रा के ग्राम पंचायत खरडी के सरपंच चंद्र प्रीतम भैना से हजारों रुपए की बेशकीमती इमारती लकड़ी बरामद की है। वन विभाग की छापामार कार्यवाही के दौरान सरपंच चंद्र प्रितम भैना ने अपनी राजनीतिक रसूख से उड़न दस्ता को धमकाने की भी कोशिश की परंतु उसकी एक न चली।

वनविभाग के उड़नदस्ते टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी खरड़ी सरपंच बेशकीमती लकड़ियों का तस्कर करने के आरोप लग रहे थे जिसपर वन विभाग ने संज्ञान में लेते हुए वनमण्डल अधिकारी के निर्देशन एवं उपवनमण्डल के मार्गदर्शन पर उड़नदस्ता दल मरवाही एवं पेंड्रा रेंज के समस्त स्टॉप के द्वारा सरपंच के घर पर छापामार कर कार्यवाही की गई ।

कार्यवाही होने के पश्चात् सरपंच चंद्र प्रीतम द्वारा वन विभाग और विभाग से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों पर झूठा आरोप लगाने कि बात कही जा रही है । इनकी नाराजगी की वजह हजारों रुपए की बेस कीमती लकड़ी जप्त होना बताया जा रहा है। उड़नदस्ता ने प्रीतम चंद्र के 1) साल पल्ला, लठ्ठा, चिरान, चौखट, खिड़की।एवं हाथ आरा दो (2) नग कुल 94 नग= 1.43 घमीटर 2) अनुमानित कीमत 50000/- पचास हजार रुपए कि इमरती लकड़ी जब्त कर आगे कि कार्यवाही कर रही है ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment