डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय तमता
पिछले 15 साल से लगातर जीत हासिल कर ग्राम पंचायत का सरपंच बनकर नेतृत्व करने वाली मिलनसार महिला उत्तरा यदुनंदन बाज द्वारा आज भारी मात्रा में समर्थकों के साथ आज सरपंच पद के लिए फॉर्म भरा गया। महिला होने के बाद भी सरपंच के पद का बखूबी नेतृत्व करने की वजह से ग्रामीणों में चौथी बार सरपंच पद के लिए नामांकन भरने से ग्रामीणों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। ग्रामीण उतरा बाज के जीत के लिए आश्वासत दिखाई दे रहे है।
तमता लुडेग क्षेत्र से सालिक साय को चुने