



डेस्क खबर खुलेआम
सहयोग : लाला सोनी , शक्ति
जांजगीर चाम्पा जिले से बड़ी घटना सामने आई है जिसमे पंतोरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत देवरी गांव स्थित हसदेव नदी में रविवार शाम पिकनिक मनाने पहुंचे युवा पानी मे डूब गए । शाम करीब पांच बजे नहाते समय पांच युवक – युवतियां नदी में डूब गए। स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से एक युवक लक्ष्मी शंकर और एक युवती मोनिका सिन्हा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया , जबकि तीन लोग अंकुर कुशवाहा, स्वर्ण रेखा और आशीष भोई अब भी लापता बताये जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी युवक-युवतियां बिलासपुर जिले के रहने वाले हैं, जिनमें कुछ सरकंडा और दयालबंद क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे की खबर मिलते ही बलौदा तहसीलदार ने घटना की पुष्टि की और तुरंत जिला प्रशासन की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया।
नगर सेना के गोताखोर दल भी मौके पर पहुंच गए हैं, लेकिन अँधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। प्रशासन ने कहा है कि सुबह होते ही सर्च अभियान को तेज किया जाएगा। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक और सन्नाटा फैल गया है। स्थानीय लोग घटना स्थल पर जुटे हुए हैं और लापता युवकों की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।


