डेस्क खबर खुलेआम
रायपुर। सारनाथ एक्सप्रेस मे यात्री कोच के सुरक्षा निरीक्षण के दौरान आरपीएसएफ जवान के सर्विस राइफल से गोली चलने से जवान की मौत हो गई जबकि रेल मे सफर कर रहा एक यात्री गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल का इलाज रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल मे चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक 10 फरवरी को गाड़ी संख्या 15159 सारनाथ एक्सप्रेस में उसलापुर से रायपुर तक उप नि एसडी डी घोष+04 आरपीएसएफ के द्वारा अनुरक्षण कर रहे थे।अनुरक्षण कर रायपुर स्टेशन प्लैटफॉर्म नंबर 01 पर प्रातः क़रीब 6 बजे आरपीएसएफ बल सदस्य आरक्षक दिनेश चंद्र के बंदूक़ से कोच नंबर S/02 से उतरते समय एक्सीडेंटल फायर हुआ। जिससे स्वयं दिनेश चंद के सीने पर गोली लग गई साथ ही ऊपर बर्थ में नवरोज़ाबाद निवासी मोहम्मद दानिश के पेट मे भी गोली जा लगी। फायर की आवाज सुनकर साइड बर्थ पर सो रहे दानिश के पिता की नींद टूट गई और ट्रेन मे अफरक तफरी मच गई । इस घटना मे गंभीर रुप से घायल आरपीएसएफ जवान दिनेश चंद्र पिता करतार सिंह उम्र -34 निवासी राजस्थान व रेल यात्री मो. दानिश को राम कृष्ण केयर हास्पिटल ले जाया गया जहां आरपीएसएफ जवान की मृत्यु हो गई जबकि नौरोजाबाद निवासी मोहम्मद दानिश पिता इक्तियाक आलम का इलाज जारी है ।