बड़ी खबर धर्मजयगढ़ थाना क्षेत्र से निकलकर आ रही है जहां पर धर्मजयगढ़ के बस स्टैंड में लगे एक दुकान में आग लग गई है, बताया जा रहा है बस स्टैंड मे ड्रीम गर्लं कलेक्शन के नाम से संचालित दुकान में किसी कारण वश आग गई, जिसमें आज सुबह अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है,भारी मश्कत के बाद आग पर तो काबू पाया गया।वहीं आग का लपेटा इतना तेज था की बगल के मोबाईल दुकान में भी आग लग गया है। जिस बुझाने के लिए पुलिस प्रशासन एवं नगर पंचायत की टीम लगी हुई है।वहीं घटना का सूचना मिली मौके पर पुलिस पहुंचकर आगे की जांच कार्यवाही में जुटी हुई है
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।