

खबर खुलेआम
निरंजन गुप्ता घरघोड़ा / प्रदीप धोबा तमनार पूंजीपथरा
रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया के गृह ग्राम और घरघोड़ा तहसील के ग्राम पंचायत छर्राटांगर समिति के धान मंडी में रखे बारदाने में आग लग गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार धान मंडी में धान खरीदी से पहले छर्राटांगर समिति घरघोड़ा में स्टोर में रखें बारदानों में आग लग गई। स्टोर में 40 हजार खाली बोरे रखे गए थे जिसमे लगभग 3500 से 4000 बोरे जलने का अनुमान लगाया जा रहा हैं।

घटना कि जानकारी मिलते ही घरघोड़ा तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता नायब तहसीलदार सहोदर राम पैंकरा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों कि मदद से आग पर काबू पाया गया है । घरघोड़ा के तहसीलदार , नायब तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंच कर बोरे में आग लगने कि वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुट गए है।













