डेस्क खबर खुलेआम.
गणेश भोय तमता
पीड़ित महिला रेंजर ने तत्कालीन विधायक यू.डी. मिंज से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत भी कराया था
जशपुर जिले के वन मंडलाधिकारी जितेन्द्र उपाध्याय के खिलाफ एक महिला रेंजर ने गंभीर आरोप लगाया है बता दे की महिला रेंजर ने DFO पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुवे अनुसूचित जनजाति आयोग, मुख्यमंत्री एव पुलिस को आवेदन दिया है।
DFO पाण्डेय
महिला रेंजर का आरोप है की जशपुर जिले के वनमण्डलाधिकारी द्वारा लगभग दो वर्ष से महिला रेंजर जो कि उरांव आदिम जनजाति की सदस्य है, के साथ अत्याचार कर प्रताड़ित किया गया है, बता दे की पीड़ित महिला रेंजर ने पूर्व विधायक यू.डी. मिंज से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत भी कराया था,
महिला का आरोप है की उसके साथ डीएफओ जितेन्द्र उपाध्याय ने विश्राम गृह कुनकुरी में अश्लील हरकत किया उसके बाद शासकीय भ्रमण के नाम पर महिला को अपने निजी वाहन इनोवा में बैठा कर लोदाम क्षेत्र की ओर ले जाया गया था, तथा महिला के साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया गया, जिस पर महिला के द्वारा बीच-बचाव करते समय हाथापाई भी हुई थी।
वायरल शिकायत पत्र की कॉपी
इस मामले में शिकायत करने के बावजूद अभी तक महिला को कोई न्याय नहीं मिल सका है, अब देखना होगा की दो महिना पूर्व से शिकायत पर शिकायत लेकर दर दर भटक रही आदिवासी महिला रेंजर के साथ न्याय हो पाता है की नहीं फिलहाल इस मामले में राजनीति दवाब की भी बात सामने आ रही है