पिता अपनी बेटी के साथ कर रहा था …. पत्नी ने किया विरोध …. हत्यारा पति गिरफ्तार

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर खुलेआम

रायगढ़, 28 जुलाई* । लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम धौराडांड नवागांव में महिला रेखा राऊत की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी लुकेश्वर यादव (21 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे कल शाम हिरासत में लेकर हत्या में प्रयुक्त लोहे की धारदार कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े बरामद कर जब्त किए हैं। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजते हुए जेल दाखिल किया गया।

घटना 25 जुलाई की शाम की है, जब मृतिका के पति कृष्णा राउत (47 वर्ष) ने लैलूंगा पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ग्राम नवागांव पहुंची, जहां मनुभर यादव के घर के सामने सड़क पर रेखा राउत (45 वर्ष) का शव पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और प्रार्थी के कथन के आधार पर बिना नंबरी अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। कृष्णा राउत ने बताया कि उसकी बेटी प्रीति राउत और दामाद करीब 20 दिन पहले मायके आए थे। कुछ दिनों पूर्व गांव के रथ देखने के दौरान आरोपी लुकेश्वर यादव द्वारा उसकी बेटी प्रीति के साथ अश्लील हरकत की गई थी, जिसे रेखा राउत (मृतिका) ने डांटा था। बाद में लुकेश्वर के पिता ने क्षमा मांगी और दोनों पक्षों में सुलह हो गई थी। परंतु आरोपी लुकेश्वर यादव मन में रंजिश पाले बैठा था। 25 जुलाई की शाम जब रेखा राउत ऊपर पारा से लौट रही थी, तभी लुकेश्वर यादव ने अपने घर से लोहे की कुल्हाड़ी लेकर रास्ते में उसकी दो-तीन बार वार कर निर्मम हत्या कर दी। महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी लुकेश्वर यादव पिता मनुभर यादव निवासी नवागांव धौराडांड को हिरासत में लिया और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व खून से सने कपड़े जब्त किए। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 199/2025 धारा 103(1) भा.दं.सं. (BNS) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment