पत्थलगांव में निकाली गई धूम धाम से माता रानी का विसर्जन यात्रा माता को दी गई विदाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

पत्थलगांव –:पत्थलगांव में आज माता जगत जननी का विसर्जन का रेला बाजे गाजे धुमाल डीजे के साथ तीनों मार्ग रायगढ़ रोड, जशपुर रोड ,अंबिकापुर रोड से होकर निकला जहां बाजार पारा दुर्गा समिति के सदस्यों ने एक कलर के परिधान पहन कर विसर्जन रेली की शोभा बढ़ाते नजर आ रहे थे माता विसर्जन रेली में आगे आगे धुमाल पार्टी अपने धूम धड़ाके के साथ निकलते हुए माता के भक्ति झूमते गाते चल रहे थे विसर्जन रेली में माता के भक्तों की भक्ति देखने योग्य नजर आ रही थी। पूरे विसर्जन रेली में माता के जस गीतों से नगर गूंजायमान हो रहा था जगह-जगह लोगों द्वारा माता की आरती उतार कर प्रसाद ग्रहण करते नजर आ रहे थे। पंडित भक्त महाराज द्वारा माता के भक्तों को चूड़ी, सिंदूर का प्रसाद देकर माता के भक्तों के लिए प्रसाद दे रहे थे। मंडी समिति, रायगढ़ रोड शारदा मंदिर समिति ,मातु दुर्गा समिति ,म्हारी दुर्गा समिति ,अंबिकापुर रोड मंदिर समिति द्वारा विसर्जन रेली भी निकाली गई, आपको बता दें की विगत 2 साल पूर्व हिट एंड रन मामले में माता विसर्जन रैली के समय एक लाल रंग की कार द्वारा नाटु अग्रवाल उर्फ गौरव अग्रवाल को कुचलते हुए निकल गई थी जिसको लेकर पूरे देश में इस मामले को लेकर भावुक रह गए थे ।पुलिस व्यवस्था रही दुरुस्त विसर्जन रेली के दौरान एसडीओपी हरीश पाटिल ,थाना प्रभारी धीरेंद्र दुबे के नेतृत्व में विसर्जन रेली की यातायात व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही ।सभी विसर्जन रेली में पुलिस द्वारा अतिरिक्त बल लगाकर यातायात व्यवस्था के साथ सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रखी गई।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment