
डेस्क खबर खुलेआम
जांजगीर – चांपा। 11 लाख 79 हजार रुपये की दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज खबर ने जिलेभर में हड़कंप मचा दिया था, लेकिन पुलिस जांच में यह पूरी घटना फर्जी निकली। चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ कि इस झूठी लूटकांड की साजिश खुद कथित पीड़ित दीपेश देवांगन ने रची थी।
कर्ज में डूबे दीपेश ने खुद रचा साजिश
दीपेश ने दावा किया था कि वह यूनियन बैंक चांपा में रकम जमा करने जा रहा था, तभी रास्ते में लूट हुई। लेकिन जांच में घटनास्थल पर कोई लूट के साक्ष्य नहीं मिले। बयान में विरोधाभास व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जब पुलिस ने उसके घर दबिश दी, तो 11.79 लाख रुपये नकद व उसका लैपटॉप बरामद हुआ।*झूठ पकड़ाया, भेजा जेल…
बम्हनीहडीह पुलिस ने दीपेश के खिलाफ BNS की धारा 217 व 316(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। एसपी विजय पाण्डेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता से अपील की कि ऐसे झूठे मामलों से बचें और पुलिस को सही सूचना दें, जिससे संसाधनों की बर्बादी रोकी जा सके।