50 रूपये के लिए पत्नी की कर दी हत्या , आरोपी पति सहित 2 गिरफ्तार

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
PicsArt 05 02 02.32.20

desk khabar khuleaaam

लैलूंगा थाना क्षेत्र में 29 अप्रैल 25 को ईंट भट्टे के पास गड्डे मे संदिग्ध परिस्थितियों मे महिला की लाश मिली थी। लैलूंगा पुलिस ने मृतक का शव पंचनामा भरकर लैलूंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच विवेचना मे लिया था । महिला की हत्या मानकर पुलिस जाँच मे जुटी गई थी

प्राप्त जानकारी अनुसार लैलूंगा पुलिस ने जाँच विवेचना के दौरान पता चला की बिसाहू मांझी अपनी पत्नी शारदा मांझी के साथ सलखिया डेढ़ माह पहले शंकर बंजारा के ईंट भट्टे मे काम करने के लिए आये थे। दोनों पति पत्नि ईट भ‌ट्ठा में काम करते थे और रात्रि में ईट भ‌ट्ठा में रुकते थे।

29 अप्रैल 25 को सुबह इंट भ‌ट्टा मालिक शंकर लाल बंजारा को बताया की हमारे खेत जमीन में तेन्दू पत्ता उगा हुआ है. दिनांक 01 मई 2025 को तन्दू पत्ता तोडाई प्रारंभ हो रहा है जिसे देखने जाएँगे कह कर करीब 10 बजे सलखिया से घियारमुड़ा जाने बता कर निकले ईट भ‌ट्ठा मालिक बैंकिग कार्य से लैलूंगा आ गये थे करीब 4 बजे ईट भट्ठा के मालिक के लड़का उमेश वापस घर आया और नाहाने के लिये ईट भट्ठा की तरफ जा रहा था उसी समय विसाहू माझी घर तरफ आ रहा था जो उमेश बंजारा को मिला और उमेश बंजारा को कहा जा रहे हो पूछा जो उमेश बंजारा द्वारा नहाने जा रहा हूं कहने पर उधर मत जाओ मेरी पत्नि शारदा ईट भ‌ट्ठा में इंट बनाने के खड़े होने वाली गड्‌ढा में गिर कर फौत हो गई है। बताया तब उमेश के द्वारा ऐसे नहीं हो सकता चलो मेरे को दिखाना कहने पर विसाहू ईट भ‌ट्ठा के पास ले गया मृतिका का शव सफेद पोलीथीन से ढका हुआ था जिसे खोल कर दिखाया जो मृतिका के सिर से कमर तक गड्ढे में घुसा हुआ था और मौत हो गई थी। जिसे देख उमेश बंजारे अपने पिता को फोन कर बताया की शारदा ईंट बनाने गड्ढा में खेड होकर ईट बनाने गड्‌ढ़ा में सिर के बल गिरी पड़ी है एवं मरी पड़ी है बताने पर प्रार्थी घर आकर ईंट भट्ठा के पास जाकर देखा जो मृतिका को पोलीथीन में ढका देखकर गांव के सरपंच कोटवार को बुलाने चला गया वापस ईट भ‌ट्ठा के पास आया तो मृतिका के शव गड्‌ढे से बाहर निकाल कर जमीन में लेटाया मिला।

लैलूंगा पुलिस ने आरोपी बिसाहू माझी के बारे में आस पास पता तलाश किया गया जो हमेशा दोनों पति पत्नि शराब पीने के बाद लड़ाई झगड़ा होते थे। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी विसाहू माझी ही पति पत्नि के विवाद को लेकर उसके गला को घोंट कर हत्या कर ईट बनाने खड़े होने की गडढा में सिर के बल डाल कर हत्या करना पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी बिसाहू माझी को पुलिस हिरासत में लेकर बारिकी से पूछताछ करने पर मृतिका शराब के नशे में रहने एवं मृतिका को 50 रू मांगने पर नहीं देने से दोनों में विवाद होने पर हाथ पाई होने से मृतिका को घसिटते ईट भटठा के पास लाकर गिला मि‌ट्टी में पटक कर उसके गला को दबाने एवं छटपटाने से बेहोशी हालत में ईट बनाने की गडढा में ले जाकर सिर को गड्ढा में डाल कर दोनों पैर को उठा कर गडढा में डाल कर हत्या करना बताया एवं घटना के बाद से ईट मालिक के लड़का उमेश बंजारे को पूरी घटना को बताया था।

आरोपी के द्वारा घटना घटित करने के उपरांत साक्ष्य छुपाने के लिये मृतिका को ईट बनाने खड़ा होने की गडढ़ा में डाल दिया गया।प्रथम दृश्ट्य गवाह उमेश के द्वारा घटना की जानकारी होने के बाद भी पुलिस को गुमराह करने एव आरोपी बिसाहू मांझी को बचाने के लिये धारा 239 बीएनएस के लिए उमेश बंजारा को आरोपी बनाया गया। मुख्य आरोपी बिसाहू मांझी और सह आरोपी उमेश बंजारे को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment