

खबर खुलेआम
निरंजन गुप्ता रायगढ़ / प्रदीप धोबा पूंजीपथरा तमनार
पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के गौरीमुड़ी चौक स्थित सब स्टेशन के पास मंगलवार रात करीब 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मौके पर ही दम तोड़ना पड़ा। मृतक की पहचान अमरनाथ धनवार, पिता तुलाराम धनवार उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है।

मृतक युवक सराईपाली गौरमुड़ी के पास डारआमा का रहने वाला था और नव दुर्गा फ्यूल प्रा. लिमिटेड में कार्यरत था। जानकारी के अनुसार अमरनाथ काम खत्म करने के बाद अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक CG 13 UH 0621 से पेट्रोल भरवाने गेरवानी गया हुआ था, इसी दौरान यह हादसा हो गया।घटना की सूचना मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल भेज दिया गया है।

पूंजीपथरा पुलिस ने बताया की मर्ग कायम कर शव पंचनामा भरकर पुलिस विवेचना में जुट गई है। प्रथम दृस्टिया युवक की मौत गंभीर चोट लगने से खून के अधिक रिसाव होने के कारण प्रतीत हो रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जाँच के बाद मौत के कारणों का वास्तविक खुलासा होगा












