मादा और शावक हाथियों ने मिलकर मचाया जमकर उत्पात …. मासूम सहित तीन को उतारा मौत के घाट

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर खुलेआम

रायगढ़ जिले में हाथियों ने मचाया जमकर उत्पाद 3 ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट

रायगढ़ जिले कि सबसे बड़ी घटना हांथी ने एक रात में 3 लोगों को सुलाया मौत के घात

लैलूंगा वन परिक्षेत्र के ग्राम गोसाईडीह में 3 साल की बच्ची को पटक कर मारा वही ग्राम मोहनपुर में महिला को खेत में पटका कर मारा तो घर में सो रहे पुरूष के ऊपर गिरा जिससे पुरुष कि मौके पर मौत हो गई है।

मृतक पुरसोत्तम प्रधान का घर

मृतक का नाम मोहनपुर – 1 / संतरा बाई राठिया पति मधु सुदन राठिया उम्र 45 2 / पुरसोत्तम प्रधान पिता भुखन साय उम्र 48 गोसाईडिह -1 / सत्यम रावत पिता उम्रहीरालाल रावत उम्र 3 वर्ष

रात के 10 से 11 बजे के आसपास हांथी ने घरों को पहले तोड़ा जिसके बाद लोग घरों से निकाल कर भाग रहे थे तभी हाथी नेग्रामीणों को बनाया शिकार

एक मादा हाथी और एक सावक ने मचाया है उत्पात । हांथीयों के मचाये उत्पात से आसपास के गांव में दहशत का माहौल। धरमजगढ़ वन मंडल के लैलूंगा वन परिक्षेत्र की घटना। धरमजयगढ़ के डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने की घटना की पुष्टि किया । मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौजूद

बता दे कि कुछ दिन पूर्व इसी मादा हांथी और शावक ने मिलकर बकारुमा में एक ब्यक्ति कि जान ली थी

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment