शावक के साथ 16 हांथीयों के दल ने किया सडक पार … राहगीरों में बना

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर खुलेआम

आज शाम 4 बजे के आसपास तमनार वन परिक्षेत्र के समारुमा जंगल से होते हुए मुख्य सडक में शावक सहित बड़े हांथीयों का दल सडक पार किया।

झुण्ड में 16 हांथी बताये जा रहे है दल का नाम RAIGARH HE1 दिया गया है दल समारुमा जंगल से होते हुए झींगोल बीट कि तरफ जा रहे है।

सामारूमा क क्र 846RF 847RF रायगढ़ घरघोड़ा मुख्य मर्ग पर हांथीयों का दल सडक पार कर रहे थे उस समय तमनार वन परिक्षेत्र के बिट गार्ड डिप्टी रेंजर उपस्थित रहे । वन विभाग के आला अधिकारी कर्मचारी राहगीरो से हांथीयों से दूर रहने कि सलाह देते नजर आये।

बता दे कि राहगीरो ने हांथीयों के दल के रास्ता पार करते हुए हांथीयों का वीडियो बनाते नजर आये।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment