

desk khabar khuleaaam


हीरालाल राठिया / राजकुमार राठिया
हांथी मानव द्वन्द थमने का नाम नहीं ले रहा है आये दिन रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र मे हांथी और ग्रामीण की मौत की घटना आम बात सी हो गई है आज फिर के घटना सामने आई है जिसमे धरमजयगढ़ रेज के आमगॉव मे हांथी ने ग्रामीण को पटककर मौत के घाट उतारने की जानकारी सामने आई है।
जानकारी अनुसार क्षेत्र मे झुण्ड से बिछड़ कर धरमजयगढ़ के आमगॉव जंगल मे एक हांथी अकेले जंगल मे घूम रहा है।धरमजयगढ़ रेंज के 372 RF मे रात को हांथी ने ग्रामीण को पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया है सुचना पर ग्रामीण का हुजूम उमड़ गया है वन विभाग मौके पर पहुंच गये है और जाँच मे जुट गये है
मृतक की उम्र लगभग 32/25 के आसपास बताई जा रही है हांथी ने मृतक को पटकने की वजह से कपडे पुरी तरह फट गये है और पूरा जिस्म पुरी तरह लहूलुहान हो गया है फिलहाल मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है शिनाख्त सहित आगे की कार्यवाही मे वन अमला जुट गया है
अपडेट
मृतक की पहचान भगत राम राठिया उम्र 40 वर्ष निवासी वैसी धर्म झगड़ के रूप में की जा रही है
