



डेस्क खबर खुलेआम
छत्तीसगढ़ प्रदेश के अधिकतर सरगुजा और बिलासपुर संभाग के रायगढ़ जशपुर कोरबा अंबिकापुर जिले मे हांथी मानव द्वन्द कि घटनाये सामने आती रहती है आये दिन हांथी कि मौत तो कभी ग्रामीणों कि मौत कि खबरे अखबरों मे पढ़ने को मिलती है दिनांक 08 सितंबर 2025 की रात्रि लगभग 11:30 बजे एक और दर्दनाक हादसा सामने आया। जिसमे हांथी ने सोये व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के बिंझकोट के समीप रामपुर से बेहरचुवां मार्ग पर सड़क किनारे एक व्यक्ति सोया हुआ था। इसी दौरान जंगली हाथी उस रास्ते से गुजरा और उसने अपने पैरों तले कुचलकर उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत कर दी।स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तत्काल वन विभाग और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व वन अमला घटनास्थल पर पहुँचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही की।
मृत व्यक्ति की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के गांवों में सूचना भिजवाकर पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से इस क्षेत्र में हाथियों का आतंक बढ़ा हुआ है। कई बार हाथी गांवों की ओर भी पहुंच जाते हैं, जिससे ग्रामीण भय के साए में जी रहे हैं।


