
धर्मजयगढ़ के छाल रेंज में पुसल्दा गांव में हाथी से एक ब्यक्ति की जन हानि हुई है जानकारी अनुसार मृतक का नाम आसान राठिया निवासी बरभौना का बताया जा रहा है। वन अमला टीम और छाल पुलिस मौके पर मौजूद है । आज पुसल्दा में कार्तिकेश्वर मेला का अंतिम दिन है गांव में लोगो का हुजूम उमड़ आया है ऐसे में वन अमला और पुलिस टीम ग्रामीणों को सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए जंगलों की तरफ नही जाने और हथियो को न छेड़ने की समझाइस दे रहे है