



डेस्क खबर खुलेआम
हीरालाल राठिया / राजकुमार राठिया
हांथी मानव द्वन्द थमने का नाम नहीं ले रहा है द्वन्द को रोकने के लिए वन विभाग के सारे हथकंडे फेल नजर आ रहे है लैलूंगा क्षेत्र मे हांथी के हमले से लगातार दो रात मे 2 महिलाओं की मौत ने क्षेत्र मे दहशत फैला दिया है जानकारी अनुसार धर्मजयगढ़ वन मंडल के लैलूंगा वन परिक्षेत्र के ग्राम गेमकेला (भादरापारा) में शुक्रवार देर रात हाथी के हमले में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना उस वक्त घटी जब दोनों महिलाएं अपने-अपने घरों के बाहर सो रही थीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहली घटना रात करीब 11:30 बजे की है जब ग्रामवासी द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई कि गांव की निवासी श्रीमति सुनीता (उम्र लगभग 45 वर्ष), पति विजय लोहरा, पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया है। वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसी प्रकार की दूसरी घटना भी उसी गांव के भादरापारा इलाके में सामने आई, जहां श्रीमति सुशीला यादव (उम्र लगभग 30 वर्ष), पत्नी घसिया यादव, पर हाथी ने हमला किया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। दोनों घटनाएं कक्ष क्रमांक 238PF के आसपास हुईं। वन अमला मौके पर मौजूद है। शव पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही मे जुटी है।
वन विभाग द्वारा गांव में मुनियादी कर लोगों को सतर्क रहने और घर के अंदर ही सोने की अपील की गई है। ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है और हाथियों की गतिविधियों को लेकर वन विभाग लगातार निगरानी कर रहा है। ग्रामीणों ने सुरक्षा की मांग की है और वन विभाग से त्वरित समाधान की अपील की है।


