आज फिर एक हांथी गिरा खाई में …

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

desk khabr khuleaaam

रायगढ़ जिले में आज फिर एक हांथी का बच्चा के खाई में गिरने कि जानकारी सामने आई है। लगातार हांथीयों के साथ हो रही घटनाओ पर वन विभाग कि कार्यप्रणाली पर सांवलिया निशान लग गया है।

बता दे कि दो दिन पहले घरघोड़ा उप वनमण्डल के चारमार में हांथी का बच्चा कुँवा नुमा घड्डे में गिर गया था ग्रामीणों कि मदद से वन विभाग ने सफलता पूर्वक बहार निकाला था

आज फिर रायगढ़ उप बन मण्डल के खरसिया रेंज के तेन्दुमुड़ी बीट के गुर्दा सर्किल में हांथी के खाई नुमा गड्ढे में गिरने कि जानकारी सामने आई है। हांथी के चिंघाड़ के बाद ग्रामीणों कि भीड़ जमा हो गई है।

ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार क्षेत्र में हांथीयों का दल विचरण कर रहा है उसी में से एक हांथी का बच्चा खाई में गिर गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि हांथी पत्ता खाने के लिए पेड़ के समीप गया है और पैर फिसल गया और कुँवा नुमा खाई में गिर गया है। घटना आज सुबह 4से 5 बजे के आसपास कि बताई जा रही है

वन विभाग कि टीम मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों कि मदद से हांथी के बच्चे को निकालने में जुट गई है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment