


खबर खुलेआम
धरमजयगढ़ से राजू यादव का सहयोग / निरंजन गुप्ता घरघोड़ा से
धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ वनमंडल में शवक हांथी कि मौत के खबर से विभाग में हड़कंप मच गया है ज्ञात हो कि छाल रेंज अंतर्गत बनहर सर्किल के औरानारा परिसर से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जिसमे बीती शाम लगभग सात माह के शावक हांथी की तालाब के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शावक पानी में उतरने के दौरान गहराई में चला गया, जिससे उसकी जान नहीं बच सकी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाथियों का एक झुंड बीती शाम औरानारा क्षेत्र के समीप जंगल में विचरण कर रहा था। इसी दौरान लगभग सात माह का एक शावक पास के तालाब में पानी पीने और खेलने के लिए उतर गया। बताया जा रहा है कि शावक तालाब के फिसलन भरे किनारे से आगे बढ़कर गहरे पानी में चला गया और वहीं डूब गया। झुंड के वयस्क हाथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिशें नाकाम रहीं।

वहीं ग्रामीणों के बताए अनुसार दृश्य मार्मिक थी मृत शावक को झुंड के अन्य हाथियों ने तालाब किनारे तक खींचकर रखा, मानो अपने साथी को अंतिम विदाई दे रहे हों।
बहरहाल घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शावक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा व आवश्यक कानूनी कार्यवाही प्रारंभ की गई।














