डेस्क खबर खुलेआम
हीरालाल राठिया
.सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के वीडियोज वायरल होते हैं। इनमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं, जो दिल को झकझोर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। वीडियो में हाथी को दर्द से तड़पते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि हाथी रेलवे ट्रैक पर घूम रहा था। तभी वह तेज रफ्तार ट्रेन से टकरा गया।सोशल मीडिया पर हाथी का यह वीडियो वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार, 10 जुलाई की शाम को ‘कंचनजंगा एक्सप्रेस’ ट्रेन की हाथी से टक्कर हो गई। ये ट्रेन पश्चिम बंगाल के सियालदह से अगरतला के बीच चलती है। वीडियो की शुरुआत में हाथी को रेलवे ट्रैक से उठने की कोशिश करते देखा जा सकता है।बार-बार उठने की कोशिश कर रहा हाथी:वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन से टक्कर के बाद हाथी की हालत बेहद खराब नजर आ रही है। उसके पिछले पैरों पर गंभीर चोट आई है, जिस वजह से वो कई बार ताकत लगाने के बाद भी अपने पिछले पैरों के बल पर खड़ा नहीं हो पाता है। वह बार-बार आगे बढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन उसके पैर मुड़ जाते हैं और वो गिर पड़ता है।उसके बाद घायल हाथी घिसटते हुए ट्रैक पार करने की कोशिश करता है। लेकिन वहीं आगे नहीं बढ़ पाता और ट्रैक पर पीठ के बल गिर पड़ता है। कुछ देर तक वह अपने हाथ पैर हिलाता है लेकिन उसके बाद उसके पैर लटक जाते हैं और उसके विशाल शरीर से कोई हरकत होती नहीं दिखती है।