

खबर खुलेआम
रायगढ़ जिले से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है। रायगढ़ वन परिक्षेत्र के बंगुरिया (बंगुरसिया) क्षेत्र में एक हाथी शावक की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से बंगुरसिया धान खरीदी केंद्र में लगातार हाथियों का आना-जाना बना हुआ था। इसी दौरान आज एक हाथी शावक मृत अवस्था में पाया गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।गौरतलब है कि रायगढ़ वनमंडल में कुछ दिन पहले भी एक हाथी शावक की मौत हुई थी, जिससे वन विभाग की कार्यप्रणाली और मानव-हाथी संघर्ष को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।फिलहाल वन विभाग द्वारा मौत के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। लगातार हो रही हाथियों की आवाजाही और शावकों की मौत ने ग्रामीणों में भी भय और चिंता का माहौल बना दिया है।
खबर खुलेआम के साथ जुड़कर पत्रकारिता के क्षेत्र में जिला और तहसील स्तर पर काम करने के इच्छुक संपर्क करें 👉🏼 व्हाट्सप्प नम्बर – 9893452103
आपके आसपास होने वाली घटनाओ कि खबरों के साथ विज्ञापन के लिए – 9893452103











