निर्वाचन फ्लाइंग स्काट की वाहन पलटी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240417 WA0036

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला मुख्यालय सारंगढ़ में लोकसभा रायगढ़ के विधानसभा सारंगढ़ में फ्लाइंग ड्यूटी में निकले तीन अधिकारी और ड्राइवर जिनका नगर से 2 किलो मीटर दूर पुटका नाला में सामने से आ रही ट्रक के द्वारा दी गई लाइट के चलते वाहन अनियंत्रित हुई और नाले में जा गिरी लेकिन नाले के ऐसे स्थान पर वाहन क्रमांक CG 12 BL 5661 पलटी जहां से दरवाजा खोल कर तीनों अधिकारी और ड्राइवर बाहर निकल गए । निर्वाचन अधिकारी दानसरा बैरियर जांच करने जा रहे थे उसी समय यह दुर्घटना हुई।प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों अधिकारी और वाहन चालक किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है । जनसंपर्क अधिकारी मौका स्थल पर पहुंचे उनके साथ अशोका दासन FSS मनधर प्रसाद सिदार व कैमरा मैन VST मौका स्थल पर उपस्थित रहे ।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment