घरघोड़ा थाना क्षेत्र से खबर निकल कर सामने आ रही है । जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत कंचनपुर के कसैया नाला के पास बुजुर्ग की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । बताये अनुसार मृतक श्याम सुंदर राठिया उम्र 60 वर्ष निवासी सल्हियाभांटा कंचनपुर की नाले में बह रहे पानी मे डूबने से मौत हो गई है । घरघोड़ा पुलिस ने मृतक का शव पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जाँच कार्यवाही में जुट गई है ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।