वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर जिले में प्रवेश करने वाले चेक पोस्ट पर स्थैतिक निगरानी दल (SST Team) प्रवेश करने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की कड़ी निगरानी कर रही है । साथ ही किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई के लिये फ्लाईंग स्क्वॉड (FST) की विभिन्न टीमें सक्रिय है । वहीं वरिष्ठ पुलि अधीक्षक रायगढ़ के निर्देशन पर सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीमें पेट्रोलिंग के माध्यम से विभिन्न चौक चौराहा में वाहनों एवं व्यक्तियों की सघन जांच पड़ताल में लगी हुई है । इसी क्रम में आज दिनांक 17.10.2023 को थाना घरघोडा क्षेत्र अंतर्गत FST टीम एवं घरघोडा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही दौरान घरघोडा बंगाली ढाबा चौक के पास वाहनों की चेकिंग दौरान पीकप(कैम्पर) क्रमांक सीजी 14 डी 0591 को चेक किया गया कैम्पर में सवार दामोदर यादव पिता चन्द्रोराम यादव उम्र 36 साल निवासी लिप्ती थाना कापू जिला रायगढ के पास रखे बैग को चेक करने पर बैग में 6 लाख 43 हजार 800 रूपये बरामद हुआ । पूछताछ में कैश के संबंध में संबंधित व्यक्ति के द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए और ना ही कोई वैध कागजात प्रस्तुत किया गया ।
विदित हो कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार 50,000 रूपये से अधिक कैश के परिवहन करते समय उचित कागजात प्रस्तुत करना होगा । पुलिस द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन के दृष्टिगत कुल नकद 6,43,800 रूप्ये की विधिवत जप्ती कार्यवाही कर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही की जा रही है।सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना घरघोडा में नयाब तहसीलदार सहोदर राम साय, एसडीओपी दीपक मिश्रा एवं थाना प्रभारी घरघोडा निरीक्षक शरद चन्द्रा द्वारा एएसआई विल्फ्रेड मसीह , डिप्टी रेंजर विजय भगत , आर उधो पटेल , वन रक्षक सुरेन्द सिदार की भूमिका शामिल रही ।