बारदाने की राशि भुगतान नही होने पर उचित मूल्य दुकान संचालकों ने कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20231017 WA0022

बारदाने की रकम नही मिली तो करंगे हड़ताल

लैलूंगा-: शासकीय दुकान संचालक संघ द्वारा आज लैलूंगा में तहसील कार्यालय पहुंचकर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौपे ।
आपको बता दे कि हमेशा सुखियों में रहने वाला जिला विपणन कार्यलय रायगढ़ मार्क फेड एवं सहकारी समितियों की मिलीभगत किसी से छिपी नही है। ताज़ा मामला अब सहकारी उचित मूल्य की दुकान से सबंधित है। जहाँ साल 2021/22 में धान खरीदी हेतु सहकारी उचित मूल्य की दुकानों से बारदाने का उठाव मार्कफेड द्वारा किया गया।परन्तु आज तक उनकी राशि का भुगतान नही किया गया। जिससे नाराज दुकान संचालकों ने आज अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर राशि दिलाने की मांग की।दुकान संचालकों के कहना है कि जब भी इस सबन्ध में समिति या मार्कफेड से बात की जाती है तो एक दूसरे के ऊपर थोपकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।

IMG 20231017 WA00212


शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों के ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि ऐसी ही स्थिति रही तो हम सभी दुकान संचालकों के द्वारा माह नवम्बर का चावल वितरण बंद कर सामूहिक रूप से दुकान बंद कर मशीन एवं चाभी अनुविभागीय अधिकारी को सौंप देंगे। एवं सामूहिक रूप से हड़ताल पर चले जायेंगे।
ऐसे समय मे जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और जनता को चावल नही मिलता है तब की क्या स्थिति होगी यह देखने वाली बात होगी।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment