



डेस्क खबर खुलेआम
मस्तूरी – छत्तीसगढ़ / बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड के ग्राम सोन स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक की शर्मनाक हरकत सामने आई है। नशे में धुत यह शिक्षक स्कूल परिसर में बच्चों और महिला शिक्षिकाओं के सामने अपनी शर्ट उतारकर बैठा रहा। इस घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।मिली जानकारी के अनुसार, विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप ग्राम सोन प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थ है, बीते 14 अक्टूबर को शराब के नशे में स्कूल पहुंचा। बताया जा रहा है कि शिक्षक अक्सर नशे की हालत में स्कूल आता है और बच्चों के साथ गाली-गलौज व मारपीट भी करता है।घटना वाले दिन दोपहर करीब 1 बजे उसने स्कूल में मौजूद शिक्षकों से अभद्रता की और फिर बच्चों व महिला शिक्षिकाओं के सामने अपनी शर्ट उतारकर कुर्सी पर बैठ गया। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि शिक्षक नशे में इतना धुत था कि उसके मुंह से साफ आवाज तक नहीं निकल रही थी और उसकी जुबान लड़खड़ा रही थी।शिक्षा विभाग के अधिकारी ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।ग्रामीणों और अभिभावकों ने भी इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए शिक्षा विभाग से तत्काल निलंबन और जांच की मांग की है।


