रायगढ़ जिले आये दिन हो रही सडक दुर्घटना में अंकुश लगाने के उद्देश्य से शराब पीकर या तेज रफ्तार से गाडी चलाने वालो पर कार्यवाही को लेकर रायगढ़ एसपी दिब्यांग पटेल ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश जारी किये है।
इसी कड़ी में आज घरघोड़ा पुलिस ने आज बाय पास में स्पीड बाइकर्स एवं सवारी वाहन चालकों की ब्रीथ एनलाईजर से जाँच कर कार्यवाही किया गया। कार्यवाही के दौरान वाहन क्रमांक CG 13 AV 9909 का ड्राइवर जलिंधर सिदार पिता दुबराज उम्र 30 वर्ष निवासी फगुरम जिला रायगढ़ शराब पीकर वाहन चला रहा था। ड्राइवर को डॉक्टरी परीक्षण कराकर चालान तैयार कर माननीय न्यायालय चंद्राकला देवी साहू के समक्ष पेश किया गया था, जिस पर आज दिनांक 22.07.2024 को माननीय न्यायालय द्वारा 10,000 /- (दस हजार रू.) के अर्थदंड से दंडित किया गया।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।