



डेस्क खबर खुलेआम
रायपुर के गंज थाना क्षेत्र के फाफाडीह शराब भट्टी के पास एक पुलिस कांस्टेबल का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। आरोप है कि ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत कांस्टेबल ने मजदूरी कर घर लौट रहे एक युवक को रोककर उसकी तलाशी ली और जेब में रखे 2 हजार रुपये जबरन छीन लिए।

जब मजदूर ने अपने पैसे वापस मांगे तो कांस्टेबल ने देने से साफ इनकार कर दिया।

इस दौरान मजदूरों और वहां मौजूद लोगों ने विरोध शुरू कर दिया और पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कांस्टेबल पूरी तरह नशे में धुत है। युवक पैसे की वापसी की गुहार लगा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी कांस्टेबल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल किसी भी व्यक्ति के द्वारा तक उक्त मामले कि शिकायत थाने मे नहीं करने कि जानकारी सामने आई है


