



डेस्क खबर खुलेआम
सरगुजा।आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम ने एक बार फिर नशीले इंजेक्शन के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए शैलेष पैंकरा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। रेड कार्रवाई के दौरान आरोपी के घर से 15 नग REXOGESIC इंजेक्शन तथा 20 नग AVIL INJECTION बरामद किए गए। यह कार्रवाई लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के पार्वतीपुर में की गई।मिली जानकारी के अनुसार, टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर से प्रतिबंधित इंजेक्शन बेच रहा है। इस पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम ने दबिश दी और आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया।आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 (C) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय अंबिकापुर में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि सरगुजा जिले को नशीले इंजेक्शनों से मुक्त करने के लिए अभियान लगातार जारी है।














