



डेस्क खबर खुलेआम
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जामपाली के प्लांटेशन एरिया में रेन ट्री नामक पेड में युवक कि झूलती लाश मिली है जानकारी अनुसार जामपाली के डंपिंग एरिया के बगल में प्लांटेशन एरिया में कुलदीप एक्का पिता भुनेश्वर एक्का उम्र 28 वर्ष निवासी फुलेता थाना पत्थलगांव जो ड्राइवर का काम करता था जो 14 दिसंबर 24 को जामपाली कोयला लोड करने आया था उसके बाद से वापस घर नहीं पंहुचा था। परिजन युवक कि पता तलाश में जुटे हुए थे।

आज सुबह डंपिंग एरिया साइड गये ग्रामीण ने पेड में लाश टंगा हुआ देखा। देखते देखते ग्रामीणों कि भीड़ जमा हो गई , ग्रामीणों ने घटना कि सुचना घरघोड़ा पुलिस को दी। घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव को पेड से उतारकर शव पंचनामा भरकर आगे कि कार्यवाही में जुट गई है।





