
खबर खुलेआम
तमनार थाना क्षेत्र मे निर्माणाधीन तालाब के पास ट्रेक्टर के निचे दबने से ड्राइवर कि मौत हो गई हैमिली जानकारी के अनुसार आमगांव निवासी राजेन्द्र सिदार पिता घुराऊ सिदार उम्र- 32 वर्ष अपने खेत जुताई कर घर लौट रहा था।
जैसे ही धौंराभांठा से पार होकर निर्माणाधीन तालाब के ऊपर रोड़ पर बोलेरो वाहन को साईड देने के चक्कर में टैक्टर का पहिया रोड़ से उतरा। सडक से उतारते ही ट्रेक्टर अनियंत्रित हुआ और पलट गया। टैक्टर के पलटने से ड्राइवर राजेन्द्र सिदार इंजन मे दब गया जिससे मौके पर मौत हो गई ।
घटना लगभग शाम 6 बजे शाम की बताई जा रही है घटना की जानकारी जैसे लोगों को हुई देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने टैक्टर के निचे दबे ड्राइवर के शव को कड़ी मसक्कत से निकाला। ट्रेक्टर इंजन में फसे मृतक ड्राइवर कि पहचान राजेंद्र सिदार के रूप मे करते हुए घटना कि सुचना परिजनों तथा पुलिस को सूचना दी। तमनार पुलिस मौके पर पहुँच कर आगे जाँच मे जुट गई है।

