तालाब के मेड में टैक्टर पल्टी …. डाईवर की मौके पर हुई मौत

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1000079665

खबर खुलेआम

तमनार थाना क्षेत्र मे निर्माणाधीन तालाब के पास ट्रेक्टर के निचे दबने से ड्राइवर कि मौत हो गई हैमिली जानकारी के अनुसार आमगांव निवासी राजेन्द्र सिदार पिता घुराऊ सिदार उम्र- 32 वर्ष अपने खेत जुताई कर घर लौट रहा था।

जैसे ही धौंराभांठा से पार होकर निर्माणाधीन तालाब के ऊपर रोड़ पर बोलेरो वाहन को साईड देने के चक्कर में टैक्टर का पहिया रोड़ से उतरा। सडक से उतारते ही ट्रेक्टर अनियंत्रित हुआ और पलट गया। टैक्टर के पलटने से ड्राइवर राजेन्द्र सिदार इंजन मे दब गया जिससे मौके पर मौत हो गई ।

घटना लगभग शाम 6 बजे शाम की बताई जा रही है घटना की जानकारी जैसे लोगों को हुई देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने टैक्टर के निचे दबे ड्राइवर के शव को कड़ी मसक्कत से निकाला। ट्रेक्टर इंजन में फसे मृतक ड्राइवर कि पहचान राजेंद्र सिदार के रूप मे करते हुए घटना कि सुचना परिजनों तथा पुलिस को सूचना दी। तमनार पुलिस मौके पर पहुँच कर आगे जाँच मे जुट गई है।

1000060435

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment