

खबर खुलेआम
घरघोड़ा के पास बायपास सडक मे बंगाली ढाबा के पास कसईया नाला के ऊपर बड़े के ऊपर अज्ञात लाश मिलने से सनसनी मच गई है सुचना पर घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर शव शिनाख्त सहित जाँच कार्यवाही मे जुट गई है।

शव दो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है शव के सड गल जाने के कारण दुर्गन्ध आ रही है।
बताये अनुसार अज्ञात व्यक्ति शौच के लिए गया होगा और अचानक सर के बल गिरने के कारण मौत होने कि संभावना जताई जा रही है। शव के पास मृतक के कपडे भी रखे हुए है।
फिलहाल मौत का कारण अज्ञात है पुलिस कि जाँच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।












