

डेस्क खबर खुलेआम


कांसाबेल / 14 अप्रैल — संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में कांसाबेल मंडल भाजपा द्वारा डॉ अम्बेडकर की जन्म जयंती के उपलक्ष्य मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांसाबेल मंडल भाजपा का कार्यकर्त्ता युवा और जनप्रतिनिधियों ने एकत्र होकर डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय रहे, जिन्होंने बाबा साहेब के आदर्शों और उनके सामाजिक न्याय के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, “डॉ. अंबेडकर ने भारत को समानता, न्याय और बंधुत्व का मार्ग दिखाया। आज हम सबका कर्तव्य है कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में समरसता स्थापित करें।
डॉ अम्बेडकर की जन्म जयंती पर सुनील कुमार गुप्ता पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष , सुदाम पंडा , मंडल अध्यक्ष.और गणेश जैन पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक सारथी मंडल महामंत्री सुभाष अग्रवाल केशव पाण्डये घनश्याम अग्रवाल अमित जिंदल कमलेश बंसल अरविन्द गुप्ता लट्टू शर्मा नारायण दास अरविंद स्वर्णका सलाउद्दीन खान हनुमान पारिक शामिल हुए ।
इस अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के जीवन और उनके योगदानों को याद किया गया। उनके आदर्शों और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चर्चा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने डॉ. अंबेडकर जी के प्रति सम्मान व्यक्त किया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
