भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र का घरघोड़ा नगर में डोर टू डोर धुँवाधार जनसंपर्क

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
PicsArt 11 14 09.21.21

भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया को घरघोडा नगर में जनसंपर्क में मिला अपार जनसमर्थन

IMG 20231114 111715

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है अभी चुनाव प्रचार करने के लिए शेष 1 दिन बाकी है चुनाव की तारीख सिर्फ 2 दिन बची है और धरमजयगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी हरिश्चंद्र राठिया घरघोडा पहुंचे और सर्वप्रथम माँ बैगिन डोकरी के मंदिर में माथा टेक कर घरघोडा नगर में जनसंपर्क करने का शुरुआत किया साथ मे भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आरती व तिलक लगाकर स्वागत किया

IMG 20231114 WA0045

धरमजयगढ़ चुनाव संचालक राधेश्याम राठिया के साथ हरिश्चंद्र राठिया वार्ड क्रमांक 02 से आज का जनसम्पर्क शरू कर घरघोडा के पूरे 15 वार्डों में जनसंपर्क कर वोट मंगा व आशीर्वाद लिया घरघोडा के इस जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों छोटे बड़े व्यपारियो , कर्मचारियों के साथ पेंशनधारियों के साथ सभी वर्गो का अपार जन समर्थन मिला है । भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र के जनसंपर्क रैली को कार्यकर्ताओं के साथ नगरवासियों ने मानो जीत की रैली निकली हो जैसा माहौल बना दिया था ।

IMG 20231114 WA0050

नगर की जनता और मतदाताओं में हरिश्चंद्र राठिया में विकास की उम्मीद नजर आ रही थी नगर की मतदाताओं के चेहरों पर एक अलग तरह की खुशी नजर आ रही थी । भाजपा के समस्त मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ घरघोडा नगर में धुआंधार जनसम्पर्क किया गया ।

IMG 20231114 WA0041

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment