भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया को घरघोडा नगर में जनसंपर्क में मिला अपार जनसमर्थन
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है अभी चुनाव प्रचार करने के लिए शेष 1 दिन बाकी है चुनाव की तारीख सिर्फ 2 दिन बची है और धरमजयगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी हरिश्चंद्र राठिया घरघोडा पहुंचे और सर्वप्रथम माँ बैगिन डोकरी के मंदिर में माथा टेक कर घरघोडा नगर में जनसंपर्क करने का शुरुआत किया साथ मे भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आरती व तिलक लगाकर स्वागत किया
धरमजयगढ़ चुनाव संचालक राधेश्याम राठिया के साथ हरिश्चंद्र राठिया वार्ड क्रमांक 02 से आज का जनसम्पर्क शरू कर घरघोडा के पूरे 15 वार्डों में जनसंपर्क कर वोट मंगा व आशीर्वाद लिया घरघोडा के इस जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों छोटे बड़े व्यपारियो , कर्मचारियों के साथ पेंशनधारियों के साथ सभी वर्गो का अपार जन समर्थन मिला है । भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र के जनसंपर्क रैली को कार्यकर्ताओं के साथ नगरवासियों ने मानो जीत की रैली निकली हो जैसा माहौल बना दिया था ।
नगर की जनता और मतदाताओं में हरिश्चंद्र राठिया में विकास की उम्मीद नजर आ रही थी नगर की मतदाताओं के चेहरों पर एक अलग तरह की खुशी नजर आ रही थी । भाजपा के समस्त मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ घरघोडा नगर में धुआंधार जनसम्पर्क किया गया ।